बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में मंगलवार को जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने निरीक्षण किया। उक्त विद्यालय में शौचालय निर्माण को लेकर काफी लंबे अरसे से भू विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में जिस भूमि पर शौचालय निर्माण किया जाना है, उस भूमि पर एक स्थानीय व्यक्ति ने अपना मालिकाना हक जताया है। लिहाजा, जिला उपायुक्त ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राजस्व विभाग को संबंधित भूमि की निशानदेही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा योजना के तहत विद्यालय के पास एक डंगा लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अतिरिक्त बजट का शीघ्र प्रावधान किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2018 में उक्त शौचालय के निर्माण के लिए 9 लाख 3 हजार रुपए लोक निर्माण विभाग को दिए गए थे। लेकिन भू विवाद के चलते 6 वर्ष से इसका निर्माण नहीं हो पाया। इस मौके पर निदेशक हिमुडा जितेंद्र चंदेल, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, पंचायत प्रधान ललित ठाकुर, उप प्रधान सुभाष शर्मा और एसएमसी प्रधान अश्वनी कुमार भी उपस्थित रहे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-09-03
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |