Advertisement

Sirmaur : हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के एचपी लॉ कॉलेज में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब स्थित हिमाचल प्रदेश लॉ कॉलेज में विधि छात्रों के जीवन में विधिक सहायता का महत्व विषय पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला सिरमौर विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता विपिन ठाकुर ने बतौर मुख्य वक्ता उपरोक्त विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने विधि छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए व्यक्तिगत रूप से उनकी ओर से संभाले जा रहे विभिन्न मामलों के उदाहरण भी दिए गए। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी कुमार ने भी छात्रों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी पेशे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लिहाजा, प्रत्येक विधि छात्र को इसकी जानकारी होनी चाहिए। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि संस्थान में विभिन्न संकायों के छात्रों के बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाता है, जो अपने अनुभवों और व्याख्यानों के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं।