Himachal News : हिमाचल प्रदेश में रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए निर्धारित हुआ 👉 ये नियम

इस खबर को सुनें

शिमला। प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए काम करने का समय निर्धारित कर दिया है। इसके तहत अब रेजिडेंट डॉक्टरों को सिर्फ 12 घंटे की ही ड्यूटी देनी पड़ेगी।
बता दें कि आईजीएमसी, चमियाना, टांडा समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक 36-36 घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं। काम की अधिकता को लेकर चिकित्सकों पर मानसिक रूप से दवाब बना रहता है। इसी के चलते सरकार ने काम के घंटे तय कर दिए हैं। लिहाजा, मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टर अब 12 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं देंगे। इसमें ऑनकाल ड्यूटी भी शामिल होगी। सरकार की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश संबंधी कॉपी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को भी भेजी गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नए रोस्टर के हिसाब से रेजिडेंट डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए। इसके अलावा सरकार ने नए आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के लिहाज से शाम 7:00 बजे से पहले ही रेजिडेंट डॉक्टर की ड्यूटी चेंज हो जानी चाहिए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now