चम्बा। जिला चम्बा के चुराह में अश्लील चैट मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को चुराह कांग्रेस ने विधायक के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसके साथ ही भंजराड़ू बाजार में चुराह कांग्रेस ने विधायक का पुतला भी जलाया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा एसडीएम चुराह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव दिलदार बट्ट, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अभी शर्मा और चुराह कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने बताया कि युवती ने विधायक के खिलाफ 9 अगस्त को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने जो कार्रवाई करनी थी, वह नहीं की गई। शिकायत के एक सप्ताह बाद युवती को कोर्ट में पेश किया गया। समय पर लड़की को कोर्ट में पेश न करने के कारण लड़की ने अपनी शिकायत से इंकार कर दिया। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
अश्लील चैट मामले को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अभी शर्मा द्वारा फेसबुक लाइव किया गया। इस दौरान उन्होंने इस मामले व अन्य मुद्दों को लेकर विधायक पर गंभीर आरोप जड़े। इसके बाद विधायक ने अभी शर्मा को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा। अभी शर्मा ने दावा किया कि विधायक ने संदेश के माध्यम से उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया। लिहाजा युवा प्रदेश कांग्रेस सचिव ने विधायक के खिलाफ थाना तीसा में मामला दर्ज करवाया है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-23
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |