दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिले में कॉ-आपरेटिव बैंक नौहराधार में एक बड़ा गोलमाल सामने आया है। बैंक के सहायक प्रबंधक पर लोगों के खातों से लगभग 4 करोड़ रुपये का गबन के गंभीर आरोप लगे हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और गबन की राशि और अधिक बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बैंक प्रबंधन ने उक्त कर्मचारी को निलंबित कर शिमला मुख्यालय भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।
उधर, बैंक के खाताधारकों में गबन की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। लोग अपनी एफडी की रसीदें लेकर बैंक पहुंच रहे हैं और अपनी एफडी चेक करवा रहे हैं। कई लोगों के एफडी खाते से लाखों रुपये का गबन हुआ है। बताया जा रहा है कि कई खातों का बैलेंस जीरो हो गया है। जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे ने बताया कि 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिल गई थी। 8 अगस्त को मामला पूरी तरह से संज्ञान में आया। उसके बाद जांच शुरू की गई और मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है। जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंक के ही एक जिम्मेदार कर्मचारी ने फेक खाते बनाकर लगभग 4 करोड़ का गबन किया है। उन्होंने बताया कि छानबीन अभी जारी है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि बैंक में जमा लोगों का पैसा नहीं डूबेगा।छानबीन में अभी दो से तीन दिन का समय और लग सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-13
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |