दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर) नाहन में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय आर्यन पुत्र उमेश, निवासी कच्चा टैंक, नाहन के तौर पर हुई है। मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट और पैन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है, फिलहाल पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस चौकी कच्चा टैंक को सूचना मिली कि बस स्टैंड के साथ स्थित घर में किसी युवक ने फंदा लगा लिया है, जिसे ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव आपातकालीन वार्ड में रखा था। पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही मृतक के रिहायशी कमरे की भी तलाशी लेकर मौके की वीडियोग्राफी भी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-08-12
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |