दैनिक जनवार्ता न्यूज़ –
दिल्ली:- संसद में अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस हुई। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे अनुराग ठाकुर ने गाली दी है, इनकी माफी भी नहीं चाहिए। कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक -दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर आमने सामने आ गए। दोनों के बीच जोरदार बहस हुई और इस बीच अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का साथ दिया और सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा।
इस बीच सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहा। बता दें कि आजकल संसद का मानसून सत्र चल रहा है। जिसमें बजट पर चर्चा चल रही है। इसी चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बने पूर्व प्रधानमंत्रियों का हवाला दिया और उस दौर में होने वाले घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हलवा किसे मिला।
कुछ लोग ओबीसी की बात करते हैं, इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ओनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन। मैने कहा था जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है। मैने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए। तब राहुल गांधी खड़े हुए और अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर ‘ने मुझे गाली दी, मेरी बेइज्जती की। लेकिन मुझे इनकी माफी भी नहीं चाहिए।