दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हाल ही में कालाअंब पुलिस ने सलानी निवासी सुरेश व बबली को 6 ग्राम चिट्टे और 70,210 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार करने के मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपत्ति की निशानदेही पर 5 ग्राम और चिट्टे की बरामदगी की है।
इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपीयों से पूछताछ के बाद 5 ग्राम चिट्टे की बरामदगी उनकी गौ शाला के पास से की है। बहरहाल, आरोपी दंपत्ति से पुलिस अब तक कुल 11 ग्राम चिट्टे की बरामदगी कर चुकी है।
जिला मुख्यालय नाहन के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से अब तक कुल 11 ग्राम चिट्टे की बरामदगी की जा चुकी है। इस मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।