दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस के डिटेक्शन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ दो लाख रुपए का कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस नेएनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डिटेक्शन सेल ने 31 वर्षीय आशीष कुमार निवासी गांव धन्देवरी, डाकघर क्वार, तहसील डोडरा क्वार (शिमला), 44 वर्षीय विपिन बासु निवासी गांव धन्देवरी, डाकघर क्वार, तहसील डोडरा क्वार (शिमला) और 30 वर्षीय मनजीत सिंह जीत्ता निवासी वीपीओ ब्यास, तहसील पांवटा साहिब (सिरमौर) के कब्जे से 2.820 किलोग्राम चरस और दो लाख रुपए बरामद किए हैं
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई है।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।