Advertisement

SIRMAUR CRIME : नाहन के युवक युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। कालाअंब – नाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर सैनवाला के समीप पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक व युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों की पहचान प्रीति और अनुज, निवासी नाहन के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया और दोनो को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उन्हे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। नशा तस्करी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।