दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर प्रशासन ने एंटी प्लास्टिक अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने नाहन शहर की दुकानों में छापेमारी की, जिसका नेतृत्व एसडीएम नाहन सलीम आजम ने किया। इस टीम में खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी पिंकी देवी और पुलिस कर्मी शामिल रहे।
इस दौरान प्रशासन ने शहर की दुकानों का निरीक्षण किया, जिनमें 20 दुकानदारों से 21 किलोग्राम पॉलिथीन प्लास्टिक बैग जब्त कर उन पर 62,000 रुपये का जुर्माना लगाया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
जिला उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों एवं समस्त संबंधित विभागों को इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
डीसी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में प्रवर्तन, दंड और जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भविष्य में इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर अमल में लाई जाएगी और विक्रेताओं से सिंगल यूज प्लास्टिक के बैग पकडे़ जाने पर उन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने विक्रेताओं से सिंगल यूज प्लास्टिक के बैग उपयोग में न लाने की अपील की है।