Advertisement

Himachal News : प्रदेश में मानसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, मलबे में दबे कई वाहन

दैनिक जनवार्ता
शिमला। मानसून के आगमन के साथ ही पहली बारिश ने हिमाचल में भारी तबाही मचा दी है। कल रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते मल्याणा में पहाड़ी से गिरे पत्थर और मलबे की चपेट में आने से 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दूसरी घटना शिमला के चमियाना की है, जहां सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, इन घटनाओं से किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।

मानसून की पहली ही बारिश से शिमला में जगह-जगह भूस्खलन, मलबा आने से भारी क्षति हुई है।शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित अन्य स्थानों पर बारिश से नुकसान की खबर है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का आगमन हो गया है। इसके साथ मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। 28 जून को भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने खासकर घरों से बाहर निकलने पर सावधान रहने की सलाह दी गई है।

29 जून से एक जुलाई तक भी भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। दो व तीन जुलाई को कहीं-कहीं बिजली चमकने व तूफान चलने का अनुमान है। विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से लगातार सात दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अंधड़ चलने की चेतावनी भी है।