दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर बारिश की वजह से छत गिर गई, जिसमें कई कारें दब गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना ये भी है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंची हैं और राहत कार्य किया जा रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल हुए हो गए। छत के नीचे दबी गाड़ियों में कोई और न फंसा हो, ये सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है।