Advertisement

Himachal News : मंडी में निजी होटल के कमरे से 19 ग्राम चिट्टा बरामद, ऊना और मंडी के 6 युवक गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता
मंडी। मंडी में पुलिस थाना सदर की टीम ने एक निजी होटल से 6 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी होटल के कमरा नम्बर 302 में दबिश दी। कमरे में 6 युवक पाए गए। कमरे की तलाशी के दौरान 19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी युवकों को हिरासत में लिया तथा उनसे पूछताछ की।

आरोपी युवकों की पहचान सागर पुरी (33) पुत्र देवेन्द्र कुमार पुरी निवासी वार्ड नम्बर-6, मोह पुरिया ऊना, अनमोल ठाकुर (21) पुत्र हरी परोपकार सिंह, निवासी मावा सिंधिया, तहसील घनारी, जिला ऊना, गौरवदत्त (32) पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नम्बर 36 फेज-3 रक्कड़ कालोनी ऊना, मनीष (20) पुत्र धर्मेन्द्र निवासी गांव पंजेठी निवासी तलयाहड़ तहसील सदर जिला मंडी, विशाल (31) पुत्र हेमराज निवासी पाली तहसील पधर जिला मंडी और देवासु (24) पुत्र हरीश चन्द हाऊस नम्बर 237/1 जवाहरनगर शनिदेव मन्दिर जिला मंडी के रूप में की गई है।