दैनिक जनवार्ता
बिलासपुर। घुमारवीं के कुलारू क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार घायल हो गया। बहरहाल, पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राम सिंह, निवासी गांव निचली भटेड़ जिला बिलासपुर ने बताया कि वह रविवार को सुबह के समय अपनी स्कूटी से देलग से घुमारवीं की तरफ जा रहा था। जब वह कुलारू के पास पहुंचा तो घुमारवीं की तरफ से एक बाइक ने विपरीत दिशा में तेज गति से आकर कूटी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह स्कूटी से नीचे गिर गया। बाइक पर सवार दो लोग भी सड़क पर गिर गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गिरने के कारण उसे चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने की है।