दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के विकासखंड नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की छात्राओं ने एक और उपलब्धि हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त विद्यालय की छात्राओं ने अंडर 14 खंड स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके जहां ट्रॉफी पर कब्जा किया, वहीं सफलता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पा लिया है।
इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने सभी प्रतिभागी छात्राओं सहित अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरला में सोमवार को खंड स्तरीय अंडर 14 वर्ग की योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के लिए मोगीनंद विद्यालय की चार छात्राओं कोमल, याचिका, दिव्यांशी और अस्मिता का चयन हुआ था। चारों छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्या ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Sirmaur : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की छात्राओं की एक और उपलब्धि, योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में रही प्रथम
