दैनिक जनवार्ता
कांगड़ा। धर्मशाला से चंडीगढ़ हवाई अड्डा जा रही एचआरटीसी की वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई।
बताया जा रहा है कि आज सुबह जब यह बस अंब बस स्टैंड से थोड़ा आगे बाजार में पहुंची, तभी इसके पीछे लगी बैटरी में अचानक स्पार्क होने से धुआं निकलना शुरू हो गया। लोगों ने जब धुआं निकलते देखा तो शोर मचा दिया और बस को रूकवाया। बस चालक ने जल्द ही सब सवारियों को नीचे उतारा और पानी व अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाया। चालक ने बताया कि बस के टर्मिनेटर में स्पार्क होने से आग लगी थी। बहरहाल, समय रहते आग पर काबू पा कर 30 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। सभी सवारियों को अन्य बस में भेज दिया गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
Himachal News : एचआरटीसी की वोल्वो बस में अचानक लगी आग, धरमशाला से चंडीगढ़ जा रही थी बस
