दैनिक जनवार्ता
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अरनियाला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक 25 वर्षीय युवक के वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अरुणिश अटवाल पुत्र मंगल सिंह, निवासी कोटला खुर्द, जिला ऊना के रूप में हुई है। बहरहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से ऊना आ रही थी। इसी दौरान अरनियाला पहुंचते ही एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की पुष्टि चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम सिंह ने की है।