Advertisement

हिमाचल हादसे : शुक्रवार का दिन हिमाचल में हादसों का दिन, 7 लोगों ने गंवाई जान 22 हुए जख्मी

हिमाचल प्रदेश में हादसों भरा दिन, सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, कई जख्मी

दैनिक जनवार्ता
शिमला/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा। जिला कुल्लू और शिमला में सड़क हादसों के बाद जिला कांगड़ा में भी जानलेवा हादसा पेश आया है। जहां समेला गांव में टनल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत 20 लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है।

हिमाचल में हादसा

जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद से 40 श्रद्धालु ज्वालामुखी से कांगड़ा आ रहे थे। इस दौरान समेला गांव में टनल के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 20 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं।
हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की।

ऑल्टो कार खाई में गिरी

टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि सुबह के वक्त कुल्लू में हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं शिमला में एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हुई। राजधानी शिमला में ही दो सरकारी बसों की टक्कर के दौरान एक बाइक के चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि चालक घायल हुआ है। इसके बाद कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से कई लोग घायल हुए हैं।