जोगिंदर नगर में विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, गई जान
दैनिक जनवार्ता
शिमला। जोगिंद्र नगर के द्राहल पंचायत में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर उपमंडल की द्राहल पंचायत के बगला गांव की विवाहिता अपर्णा देवी पत्नी संजीव कुमार ने रविवार दोपहर कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। मायके वालों को जब बेटी की मौत का पता लगा तो मायका पक्ष ने अपर्णा की मौत पर संदेह जताया है। उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जोगिंदर नगर अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतिका की सास सीता देवी, ससुर नागेश कुमार और पति संजीव कुमार को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है।