दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस में बीसीए बैच 2021- 24 का विदाई समारोह सायोनारा 2024 आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ ढोल के साथ वरिष्ठ छात्रों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके उपरांत विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन से बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान कनिष्ठ छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। साथ ही वरिष्ठजनों और शिक्षकों के बीच खेले गए विभिन्न खेलों से समारोह में हर्षोल्लास भर गया। इस मौके पर सभी वरिष्ठ विद्यार्थियों ने रैंप वॉक और सवालों के जवाब देकर समारोह को यादगार बनाया। इस समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।
इस समारोह में मिस भावना को मिस और नवनीत सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इसके साथ साथ अजय और सूमा को मिस्टर टैलेंटेड और मिस टैलेंटेड, सिद्धार्थ को मिस्टर ऑलराउंडर और भावना को मिस ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा गया। समारोह के दौरान एक दूसरे को टाइटल्स भी दिए गए। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल, सीईओ मन्नत बंसल सहित प्रबंधन और स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।