दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शिमला में बस संग्रहालय बनाया जा रहा है। इस संग्रहालय में निगम की हर प्रकार की बसों के माॅडल प्रदर्शित किए जाएंगे। एचआरटीसी बसों के इन मॉडल में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा ।
स्थानीय लोगों के अलावा सैलानियों के लिए भी यह संग्रहालय दर्शनीय होगा।म्यूजियम में एचआरटीसी की यादों को संजोया जाएगा। बता दें कि निगम ने बसों के माॅडल बनवाने शुरू कर दिए हैं। 6 तरह की बसों के मॉडल तैयार हो चुके हैं। जबकि अन्य मॉडलों पर कार्य जारी है।
इस संग्रहालय में एचआरटीसी की बसों के मॉडलों के साथ साथ पुरानी टिकटें, बसों की पुरानी तस्वीरें और कलपुर्जे भी संजो कर रखे जाएंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के इस अवसर को स्वर्ण जयंती उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
बस म्यूजियम में 1974 से लेकर 2024 तक निगम के बेड़े में शामिल हुई हर प्रकार की बसों के मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि निगम की पुरानी से पुरानी बसों के मॉडल स्वरूप में देख कर कर लोग यादों को तरोताजा कर सकें।