कंगना रनौत ने अपने क्षेत्र में किया रोड शो, बोली – चुनाव में विकास रहेगा मुख्य मुद्दा
दैनिक जनवार्ता
मंडी। भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली हाई कमान से मिलकर शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र मंडी पहुंची। उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अपने क्षेत्र से शुरू किया। कंगना रनौत का जिला मंडी के भांबला पहुंचने से पहले बनोहा में जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान कंगना ने रोड शो भी किया। कंगना रनौत ने कहा कि लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से हमारा मार्गदर्शन करेंगे, और उस दिशा में हम काम करने की कोशिश करेंगे। मंडी की जनता दिखा देगी कि उनके दिल में क्या है।
———————————————————————————————————————-
#hmachalnews #himachalnewslive #breakingnews #kangnaranaut