HIMACHAL : कसौली में भूस्खलन से दो मजदूरों की मौत, रात के समय पेश आया हादसा

इस खबर को सुनें

Himachal Pradesh, Solan, 05 March 2024.

दैनिक जनवार्ता न्यूज
सोलन। जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत देर रात हुए भूस्खलन में दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसा ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के गांव गाहर में पेश आया।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव में निजी कंपनी की ओर से फ्लैट निमार्ण कार्य चल रहा है, जहां देर रात 12:30 बजे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा मजदूरों के अस्थाई रूप से बनाए गए आशियाने पर आ गिरा। इससे मजदूर मलबे मे दब गए। लिहाजा सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

इसके बाद भी दोनों मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। मलबे से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया गया। उक्त मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now