HP News : सुक्खू सरकार का बड़ा ऐलान, नए वित्त वर्ष से मिलेंगे महिलाओ को 1500 रुपए

इस खबर को सुनें

Himachal News, Shimla, 04 march 2024.

दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में सोमवार को पांचवी गारंटी को लागू करने की घोषणा की है।

शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल माह में प्रदेश की 18 से 80 साल की महिलाओं को 1500-1500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे।
कांग्रेस सरकार अब पांचवी गारंटी लागू करने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि लाहौल स्पीति की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ पहले से ही दिया जा रहा है। अब प्रदेश के बाकी जिले की महिलाओं को भी 1500-1500 रुपये अगले वित्त वर्ष से दिए जायेंगे। इससे सरकार पर 800 करोड़ रुपए का वित्त भार बढ़ेगा।

सीएम ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में अब महिलाओं के फार्म भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना रखा गया है।

इस दौरान सीएम से जब पत्रकार ने हिमाचल के सियासी घमासान पर सवाल पूछना चाह तो सीएम ने कहा कि इस पर तो काफी बार जबाव दे दिया है। इससे पहले, सीएम ने कांग्रेस सरकार की बीती पंद्रह माह की उपलब्धियो को गिनवाया औऱ कहा कि आपदा में सरकार ने अपने दम पर प्रभावित लोगों को राहत दी है।

हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति प्रदेश के दूसरे जिलों के मुकाबले सभी महिलाओं को 1500 रुपये दिए जा रहे हैं। 25 फरवरी को सीएम लाहौल के केलांग दौरे पर गए थे, यहां पर उन्होंने इस योजना की शुरुआत की थी। अब प्रदेश की अन्य महिलाओं को भी अप्रैल महीने से योजना का लभा मिलेगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now