दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जनपद सिरमौर में पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के 48043 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
रविवार को भारी बारिश और खराब मौसम के चलते स्वास्थ्य टीमों को दवाई पिलाने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। खासकर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व हेल्थ वर्कर्स ने ग्रामीण क्षेत्रों के हर बूथ पर पहुंच कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।
हरिपुरधार से आंगनबाड़ी वर्कर्स की एक टीम खराब मौसम के बीच सिरमौर जिले के आखिरी गांव खड़ाह के दियुड़ी खड़ाह बूथ पर पहुंची. इस टीम ने क्षेत्र के करीब आधा दर्जन छोटे बड़े गांव में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। सोमवार को भी ये वर्कर्स हर गांव में घर घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले दिन 79.01 प्रतिशत टारगेट अचीव किया गया। इस अभियान से छूटे बच्चों को अब सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ CMO डॉ. अजय पाठक ने नाहन शहर के हाई स्कूल कैंट से किया। अभियान के पहले दिन धगेड़ा स्वास्थ्य ब्लॉक में 10845 बच्चों को दवा पिलाई गई। इस ब्लॉक में 12538 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां 48 बूथ बनाए गए थे। इस ब्लॉक में 86 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ। इस दौरान बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल और स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर भी मौजूद रहीं। इसके अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में बच्चों को ये दवाई पिलाई गई।
बता दें कि सिरमौर जिला में 0 से 5 वर्ष के 60803 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 538 पोलियो बूथ बनाए गए। 11 ट्रांजिट स्थानों और 5 सचल टीमों के माध्यम से दवाई पिलाई गई। सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पहले दिन 48043 बच्चों को दवा पिलाई गई।