Advertisement

सिरमौर : जिला मुख्यालय नाहन के गुन्नुघाट क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान

गुन्नूघाट में गोदाम में भयंकर आग लगने से मची अफरा तफरी, अग्निशमन विभाग ने तीन घण्टे की मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। नाहन शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र गुन्नूघाट में एक गोदाम में भीषण आग लग गयी। वीरवार दोपहर को अचानक ज्वलनशील पदार्थ से भरा गोदाम पूरी तरह जल कर राख हो गया। घटना जिलाधीश सिरमौर के निवास के ठीक नीचे की तरफ बने गोदाम में पेश आई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम पांच मिनट के भीतर ही फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची। शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में लगी इस आग की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार गोदाम में भारी मात्रा मे फेविकोल वार्निश के साथ अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में गिना जाने वाला सोल्यूशन शामिल था।

हाल ही में बद्दी में हुई भयंकर अग्निकांड के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी। आग बुझाने के दौरान गोदाम में लगातर विस्फोट भी हो रहे थे। इसी बीच एसडीएम नाहन सलीम आजम और कमांडेंट गृह रक्षा विभाग तोताराम शर्मा भी मौके पर पहुँचे।

एसडीएम ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के बीच गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ बिना अग्निरोधी यंत्रों के रखे जाने को लेकर कारवाई की जाएगी।