अपनी मांगों के समर्थन में पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच 11:00 बजे होगा, किसान नेताओं ने कहा कि अब किसी से बात नहीं करेंगे
दैनिक जनवार्ता न्यूज़
अंबाला। किसानों की केंद्र सरकार के साथ सभी दौर की वार्ता असफल होने के बाद किसान आज सुबह 11:00 बजे दिल्ली कूच करेंगे। हरियाणा पंजाब की सीमा शंभू बॉर्डर पर हाइड्रोलिक क्रेन, जेसीबी और बुलेट प्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है। उधर, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने किसानों के कूच को रोकने के आदेश दिए हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत डल्लेवाल ने कहा है कि अब हम किसी से बात नहीं करेंगे। हम 11:00 बजे दिल्ली पूछ करेंगे। पंढेर ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेंगे।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि एसपी की मांग को लेकर उन्होंने एक-एक लीगल टीम का गठन भी किया है। एडवोकेट अखिल चौधरी इस टीम में कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा टीम में एडवोकेट पंकज श्योराण, अदिति श्योराण, मोहित तोमर, वर्तिका त्रिपाठी और कपिल कुहाड़ को भी शामिल किया गया है।