दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि जिला में आगामी 28 और 29 फरवरी को राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सिरमौर जिला की सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर निर्धारित तिथियों में सभी प्रकार के तकसीम, इंतकाल, निशानदेही, रेवेन्यू एंट्रीज में करेक्शन संबंधी लंबित मामलों की सुनवाई व निपटारा किया जाएगा।
खिमटा ने जिला के सभी लोगों से आह्वान किया कि निर्धारित तिथियों को अपने तकसीम, इंतकाल, निशानदेही इत्यादि के लंबित मामलों के निपटारे के लिए संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) से संपर्क कर अपनी लंबित राजस्व मामलों का निपटारा करवाना सुनिश्चित करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
28 फरवरी को नाहन तहसील के अंतर्गत त्रिलोकपुर और पटवार कार्यालय निहोग, तहसील कार्यालय ददाहू, तहसील कार्यालय नौहराधार, कमरऊ तहसील के पटवार वृत सतौन, उप तहसील कार्यालय रोनहाट, रेणुकाजी तहसील कार्यालय के अंतर्गत तहसील कार्यालय संगड़ाह और पटवार वृत्त अंधेरी में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।
28 फरवरी को ही हरिपुर धार उप तहसील के अंतर्गत पटवार वृत्त टिक्करी डसाकना, पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत पटवार वृत्त राजपुर एवं पटवार वृत्त पांवटा साहिब, राजगढ़ तहसील के अंतर्गत पटवार वृत्त मतियाणा और पटवार वृत राजगढ़, पझौता उप-तहसील के अंतर्गत उप तहसील कार्यालय नौहरी, पच्छाद तहसील कार्यालय के अंतर्गत पटवार वृत धार टिकरी और तहसील कार्यालय पच्छाद, नारग उप तहसील कार्यालय के अंतर्गत उप तहसील कार्यालय नारग और माजरा उप तहसील कार्यालय के अंतर्गत पटवारवृत्त धौलाकुआं में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि 29 फरवरी को नाहन तहसील के अंतर्गत मोगीनंद और बनकला, ददाहू तहसील कार्यालय, नौहराधार तहसील के अंतर्गत पटवार वृत बोगधार, तहसील कार्यालय कमरऊ, उपतहसील कार्यालय रोनहाट, रेणुकाजी तहसील कार्यालय के अंतर्गत पटवार वृत्त रजाणा और तहसील कार्यालय स्थित संगड़ाह में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन होगा।
29 फरवरी को ही उप-तहसील कार्यालय हरिपुरधार, पांवटा साहिब तहसील कार्यालय के अंतर्गत पटवार वृत्त शिवपुर और पटवार वृत्त टोका नगला, तहसील कार्यालय राजगढ़ और पटवार वृत धार बजेरा, पझौता उप तहसील के अन्तर्गत तहसील कार्यालय नौहरी, पच्छाद तहसील कार्यालय और पटवार वृत सराहां, उप-तहसील कार्यालय नारग और उप तहसील माजरा के पटवार वृत्त माजरा में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।