चंबा : चारा काटते वक्त हुआ हादसा। एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता न्यूज
चंबा। जिला चंबा के भटियात की टुंडी पंचायत में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक पेड़ पर चढ़कर भेड़ -बकरियों के लिए चारा काट रहा था तभी वहां से गुजर रही बिजली की तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी।
मृतक की शिनाख्त गगन सिंह (57) पुत्र थोलो राम, निवासी गांव बाड़ी टुड़ी के रूप में हुई है। वह अपनी भेड़ बकरियां चराने साथ वाले जंगल में गया था, जहाँ ये हादसा पेश आया। वो पेड़ पर चढ़कर चारा काट रहा था तभी अचानक पेड़ की टहनी 33 केवी मुख्य लाइन से टकरा गयी और उसे जोरदार करंट का झटका लगा। उसके परिवार वाले और स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिला।
उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर सीएचसी समोट में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now