मंडी : पंजाब रोडवेज की बस में नशे की खेप के साथ एक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता न्यूज
मंडी। प्रदेश में आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जिला  में पुलिस ने बस में सवार एक तस्कर से 920 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के जड़ोल इलाके में सलापड़ पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।

इसी दौरान पंजाब रोडवेज की एक बस को जाँच के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने बस की जाँच की तो उसमें सवार 35 वर्षीय युवक लव कुमार निवासी डाकघर बस्सी कलां जिला होशियारपुर पंजाब के बैग से 920 ग्राम चरस बरामद हुई।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में सवार एक युवक से चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now