प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी शिमला सहित ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में हिमपात
दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को राजधानी शिमला के रिज मैदान, माल रोड और प्रदेश की अन्य चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, लाहौल घाटी में बर्फबारी होती रही। बर्फबारी और बारिश से ठंडक बढ़ गई है। बर्फबारी के चलते शनिवार को भी प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 504 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 674 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। शिमला में शनिवार सुबह के समय मौसम साफ रहा। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे से बर्फबारी शुरू हो गई। लगभग आधा घंटा बर्फबारी रही, जबकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।
रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर, लाहौल घाटी, जलोड़ी दर्रा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की चोटियों के साथ हामटा और चंद्रखणी, हनुमान टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक, शिगरी ग्लेशियर के साथ कुंजम दर्रा और शिंकुला दर्रा में दिन भर रुक-रुक कर बर्फबारी हुई। नेशनल हाईवे मनाली-लेह, आनी-कुल्लू, शिमला-रामपुर और काजा-ग्रांफू पर आवाजाही ठप रही। मशोबरा में मार्ग बहाल होने के बाद अब रामपुर से वाया बसंतपुर होकर निगम की बसें शिमला पहुंच रही हैं, जबकि जलोड़ी जोत में भारी बर्फबारी के कारण निरमंड और आनी उपमंडल के हजारों लोगों का जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क कटा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रशासन से सतर्क रहने की अपील भी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।