इंडिया गठबंधन को बंगाल में झटका देते हुए ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लडने का किया ऐलान
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन को बंगाल में झटका लगा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दे दिया है। ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं।
ममता बनर्जी के इस ऐलान में उपेक्षा का दर्द बखूबी झलका। उन्होंने कहा कि मैंने जो सुझाव दिए वो सभी नकार दिए गए। इसके मद्देनजर हमने बंगाल में अकेले चुनाव में उतरने का फैसला किया है।