Advertisement

सिरमौर : गुंजन शर्मा बनी सर्वश्रेष्ठ छात्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमलाड़ में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमलाड में मनाया गया पारितोषिक वितरण समारोह। गुंजन शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब

दैनिक जनवार्ता न्यूज

नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमलाड में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद स्वागत गीत, देशभक्ति गीत देश मेरा रंगीला, समूहगान प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों ने पहाड़ी, हरियाणवी, पंजाबी लोक गीत प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। जमा दो की छात्राओं ने बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं भजन पर डांडिया नृत्य की मनभावन प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया।
इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए स्कूल की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन को 11,000 हजार रुपये की राशि भेंट की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान शिक्षा और खेलों में विद्यालय के होनहार छात्र – छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। स्कूल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए गुंजन शर्मा को सर्वश्रेष्ट छात्रा के खिताब से नवाजा गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीना, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, तहसीलदार ददाहू राजेंद्र ठाकुर, तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, ग्राम पंचायत प्रधान भागवंती ठाकुर, एसएमसी प्रधान जगवंत ठाकुर, आशा शर्मा सहित अविभावक और अध्यापक भी उपस्थित रहे।

स्कूल भवन का किया शिलान्यास।

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमलाड में चार कमरों के भवन का शिलान्यास किया। इस भवन का निर्माण लगभग 67 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।