सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट को लेकर बड़ा ऐलान। प्रथम पुरस्कार दो लाख का, अन्य कई आकर्षक पुरस्कार
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2024 को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए बड़े पुरस्कारों का प्रावधान आयोजकों की ओर से किया गया है।
24 से 29 फरवरी तक नाहन के चौगान मैदान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए का होगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार 71000 रुपए का होगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को 43 इंच एलईडी टीवी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, बेस्ट विकेट कीपर और फिल्डर सहित 3,50,000 रुपए के पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
बताया जा रहा है कि सिरमौर क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा। डायनामिक युवा मंडल की ओर से भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में खेलेगा युवा, तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम पर इस टूर्नामेंट का ऐलान किया गया है। डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 64 टीमों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए एक फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली दूरदराज के क्षेत्रों की टीमों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।