दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कई स्थानों पर राम लला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह का सामूहिक रूप से आयोजन किया गया। देश भर में मनाए जा रहे इस समारोह के तहत कालाअंब में भी भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण और भंडारे आयोजित किए गए। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र जोहड़ों (कालाअंब) की साईं कॉरपोरेशन इकाई में भी सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अयोध्या में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा के भव्य समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने की भी कंपनी की ओर से व्यवस्था की गई। कंपनी के प्रबंधक निदेशक राजेश भलोटिया ने सभी अतिथियों और कर्मचारियों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया और आपसी प्रेम, सद्भावना और सौहार्द बनाए रखने की कामना की।
इस अवसर पर पुलकित भलोटिया, जेपी शर्मा, नरेंद्र कुमार धूत सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
सिरमौर : कालाअंब क्षेत्र में मनाया गया प्राणप्रतिष्ठा समारोह, भंडारों का हुआ आयोजन
