बाबरी मस्जिद केस के पक्षकार इकबाल अंसारी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पहुँचे, बरसाये फूल।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
अयोध्या धाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को अयोध्या पहुँचे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान लोगों ने उन पर फूल बरसाये और उनका भव्य स्वागत किया। सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई प्रधानमंत्री को देखने के लिए उत्सुक था। इसी भीड़ में बाबरी मस्जिद केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी प्रधानमंत्री मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते नजर आए।
प्रधानमंत्री पर फूल बरसाने को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या सबको भाईचारे का संदेश देती है। यहां हिन्दू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं और एकदूसरे के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं।
बता दें कि इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद केस में पक्षकार थे और मन्दिर के लिए भूमि देने के खिलाफ थे। लेकिन जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आगे बढ़ रहा था, तो वे मोदी पर फूल बरसाते नजर आए।