Breaking News : बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषित किया उत्तराधिकारी, भतीजे आकाश आनंद को सौंपी राजनीतिक विरासत।

इस खबर को सुनें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषित किया उत्तराधिकारी। आकाश आनंद को सौंपी राजनीतिक विरासत, खुद संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगी।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपनी राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। आकाश ने हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राज्य में पद यात्रा भी की थी। उन्होंने 150 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए साढ़े तीन हजार किलोमीटर की “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” संकल्प यात्रा की थी। हालांकि मायावती ने आकाश को उन राज्यों में संगठन को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा है, जिनमें पार्टी संगठन कमजोर है। जबकि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी मायावती खुद संभालेंगी।

आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित करते हुए मायावती।

कौन हैं आकाश आनंद?
आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के पुत्र हैं। आकाश की स्कूली शिक्षा गुरुग्राम से हुई है। उन्होंने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है और वर्ष 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं। आकाश आनंद अभी बसपा में नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद पर हैं।
सूत्रों के मुताबिक पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में लगातार हार के बाद मायावती युवा पीढ़ी को नेतृत्व देने पर विचार कर रही थीं। इसी के मद्देनजर आकाश को कई राज्यों में चुनावी प्रभारी भी नियुक्त किया गया था।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now