पान मसाला विज्ञापन मामले में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को नोटिस जारी।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका के ज़वाब में इलाहाबाद हाई कोर्ट को सूचित किया कि गुटखा कम्पनी के विज्ञापन मामले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को नोटिस दिया गया है। हाई कोर्ट लखनऊ में दाखिल याचिका में सुनवाई के दौरान भारत सरकार के डिप्टी सालिसिटर जनरल ने लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस राजेश चौहान की बेंच के समक्ष दलील दी कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की तरफ से गुटखा कम्पनी का विज्ञापन करने के मामले में तीनों अभिनेताओं को बीते माह अक्तूबर में नोटिस जारी किया गया था। अधिवक्ता मोती लाल की तरफ से दाखिल की गयी याचिका में कहा गया था कि भारत सरकार से पद्म सम्मान लेने वाले कलाकार गुटखे का प्रचार करके लोगों पर गलत छाप छोड़ रहे हैं। इसी याचिका पर नोटिस का ज़वाब नहीं देने पर बीते अगस्त माह में उच्च न्यायालय ने केबिनेट सेक्रेट्री, चीफ कमिश्नर और उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को अवमानना का नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस का ज़वाब देते हुए शुक्रवार को सुनवाई के दौरान डिप्टी सालिसिटर जनरल ने कहा कि अक्तूबर माह में अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को नोटिस दिया जा चुका है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2023-12-10
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |