दैनिक जनवार्ता
सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के तहत जिला सोलन पुलिस ने पंजाब से चिट्टा सप्लाई करने वाले एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी पिछले कई सालों से प्रदेश के युवाओं को नशे की सप्लाई कर रहा था। बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों शिमला निवासी मेहुल और अचल बरागटा को दोहरी दीवार सोलन में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी जीरकपुर (पंजाब) से चिट्टा लेकर आये थे। लिहाज़ा पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि रोहित सहगल, निवासी बलटाना, तहसील जीरकपुर, जिला मोहाली (पंजाब) उन्हें चिट्टे की आपूर्ति करता था।
इसके बाद सोलन पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ के लिए जाल बिछाया और आरोपी को मनीमाजरा से हिरासत में लिया। एएसपी योगेश रोल्टा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सोलन लाया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
Solan News : प्रदेश में चिट्टा सप्लाई करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। पंजाब से कर रहा था चिट्टे की सप्लाई।
