दैनिक जनवार्ता 15 नवंबर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में एक प्रवासी महिला का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है। मृतका की शिनाख्त सरोजनी (25) पत्नी महावीर, निवासी जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका और उसका पति दो माह से रामपुर घाट क्षेत्र में रह रहे थे। बहरहाल, मृतका की माँ ने बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस को दी शिकायत में उसने मृतका के पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है और हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। उन्होंने अपने दामाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मायके पक्ष का कहना है कि मृतका के शरीर पर मारपीट और जख्मों के निशान थे।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।
Sirmaur News : प्रवासी महिला का फंदे से लटका मिला शव। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
