दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
ऋतु त्रिपाठी।
दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए इस बार नई तकनीक अपनाई जा रही है। केजरीवाल सरकार दिल्ली की प्रदूषित हवा को सुधारने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में बुधवार को आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा और अनुमति मिल गयी तो दिल्ली में 21 और 22 नवंबर को कृत्रिम बारिश कारवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हवा का स्तर बहुत खराब होता जा रहा है। कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई का स्तर 500 के पार बना हुआ है। लोगों को साँस लेने में दिक्कत आ रही है। बहरहाल, अब प्रदूषण से राहत के लिये कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी चल रही है।
दिल्ली में सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने की बात कर चुकी है। पहले भी सरकार ने आईआईटी कानपुर के साथ बैठक की थी।
Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार की कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी।
