दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 04 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीपीएल और मनरेगा के तहत पंजीकृत परिवारों को मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना से आयुष्मान योजना में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इससे जिला सिरमौर के 15,916 परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। इस योजना में भारत सरकार के सामाजिक,आर्थिक, जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 में चयनित परिवार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के वर्ष 2014-15 के लाभार्थी सम्मिलित हैं। अब मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के चयनित परिवार भी इसमें शामिल किए गए हैं। इस योजना में सभी तरह की गंभीर बीमारियों सहित 1,800 तरह की बीमारियां शामिल की गई हैं। डॉ. अजय पाठक ने कहा कि मरीज को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है। डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर में आयुष्मान योजना के तहत पहले से 1,02,468 लोगों के कार्ड बने हुए हैं और इसमें 15,916 परिवार और शामिल किए जा रहे हैं। इन परिवारों की सूची जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को भेजी गई है और लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने के भी इनको निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार स्वयं ऑनलाइन या नजदीकी लोकमित्र केद्र से अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में जिले के 14 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें 5 सरकारी और 9 निजी अस्पताल शामिल हैं। इनमें आयुष्मान कार्ड धारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
Sirmaur News : हिमकेयर योजना के चयनित परिवार आयुष्मान योजना में किये शामिल। 5 लाख रुपए तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा लाभ।
