Advertisement

Sirmaur News : अदरक ने किया कमाल, किसान हुआ खुशहाल। अदरक की बम्पर फसल, मिल रहे अच्छे दाम।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 29 अक्तूबर। जिला सिरमौर के किसानों को अदरक के अच्छे दाम मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार मौसम अदरक की खेती के लिए बहुत अनुकूल रहा है और अब अच्छे दाम मिलने से सोने पर सुहागा हो रहा है। बता दें कि जिला सिरमौर में अदरक की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है। लेकिन मौसम की बेरुखी और दाम अच्छे न मिलने के कारण किसानों को घाटा हो रहा था। किसानों को इन दिनों 80 से 120 रुपये प्रतिकिलो दाम मिल रहे हैं। बहरहाल, किसानों को उनकी मेहनत का फल अच्छा मिलने से वो खुश भी हैं।
जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में इस साल 1,600 हेक्टेयर भूमि पर अदरक की खेती हुई है। अच्छी गुणवत्ता होने के कारण सिरमौरी अदरक केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि बाहरी मंडियों में भी छाया हुआ है। सिरमौर से अदरक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, ईरान और तजाकिस्तान तक भेजा जाता था। लेकिन एक दशक से अदरक में बीमारी लगने के कारण किसानों ने इसका उत्पादन कम कर दिया था। किसानों ने पिछले दो तीन वर्ष से पुनः अदरक की खेती शुरू की है।