Advertisement

Sirmaur News : यमुना शरद महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में पांवटा अकादमी ने विकासनगर को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर) 28 अक्तूबर। सिरमौर जिले के पाँवटा साहिब में चल रहे राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। शनिवार को कबड्डी ओपन पुरुष वर्ग का फाइनल मैच पाँवटा साहिब अकादमी और विकासनगर के बीच खेला गया। इसमें पाँवटा अकादमी ने विकासनगर को 38-35 से पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि दीपक गोयल, निदेशक तिरुपति ग्रुप पाँवटा साहिब विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग का फाइनल मैच नव युवक मण्डल ठाना और रुड़की उत्तराखंड के बीच खेला गया।