Advertisement

हिमाचल प्रदेश गुप्तचर विभाग ने क्रिकेट मैच की टिकटें ब्लैक करते हुए एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा, मामले में कार्यवाही जारी।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 20 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश सीआईडी ने धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित क्रिकेट विश्व कप मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। सीआईडी ने आरोपी को आगामी जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला को सौंप दिया है। बता दें कि मैच के ऑफलाइन काउंटर पर टिकट न मिलने से क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं। बुधवार को इस बात को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट लेने के लिए युवा सुबह ही क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बनाए गए टिकट काउंटर पर पहुंच गए। काउंटर पर भारत के मैच की टिकट न मिलने पर उन्होंने एचपीसीए के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी करने के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके उपरांत अब टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है।