दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर) 19 अक्तूबर। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के टोका नगला क्षेत्र में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर कच्ची शराब के जखीरे को नष्ट किया। जानकारी के मुताबिक विभाग ने ये कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की है। बताया जा रहा है कि विभाग को उक्त क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टियां संचालित किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसपर तुरन्त कार्यवाही अमल में लाते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग हि.प्रदेश के आयुक्त डॉ. यूनुस के निर्देशानुसार अवैध शराब की भट्टियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने टोका नगला के जंगल में लगभग पांच किलोमीटर अंदर जाकर तीन अलग अलग अवैध शराब की भट्टियों को पकड़ा। एक जगह विभाग की टीम को मौके से लाहन से भरे ड्रम मिले, जिनमें 7000 लीटर लाहन थी। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थोड़ी दूरी पर दूसरी भट्टी पर 4000 लीटर लाहन नष्ट की गई। इसके अलावा एक अन्य बड़ी भट्टी पर दबिश दी गई, जहाँ बड़े ड्रमों में भारी मात्रा में लाहन को शराब निकालने के लिए प्रक्रिया में रखा गया था। इस भट्टी पर 9500 लीटर लाहन नष्ट की गई। इन तमाम भट्टियों से लाहन की कुल 20,500 लीटर मात्रा नष्ट की गई। इसकी अनुमानित कीमत 6,15,000 रुपये आंकी गयी है। राज्य कर एवं आबकारी उप-आयुक्त हिमांशु पंवार ने बताया कि विभाग भविष्य में भी अवैध शराब का धंधा और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करता रहेगा।
जिला सिरमौर में अवैध शराब माफिया पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही। 20,500 लीटर कच्ची अवैध शराब की नष्ट।
