दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 18 अक्तूबर। जिला सिरमौर गुज्जर समाज कल्याण परिषद ने भाजपा और हाटी नेताओं की टिप्पणियों पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि हाटी और भाजपा ऐसे किसी नेता या मंत्री को बदनाम न करें जो गुज्जर समुदाय के साथ खड़ा है। इन आधारहीन बातों के बहाने सिरमौर के मंत्री या प्रदेश सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है। गुज्जर समाज ऐसी बयानबाजी का कड़ा विरोध करता है। सिरमौर गुज्जर कल्याण परिषद की ओर से प्रेस को जारी बयान में परिषद के महासचिव सोमनाथ भाटिया ने बताया कि गुज्जर समुदाय पिछली जयराम सरकार के कार्यकाल में भी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ उठाता रहा है। भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप के माध्यम से कई बार केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। तब क्या गुज्जर समुदाय को इन भाजपा नेताओं ने भड़काया था? सोमनाथ भाटिया ने कहा कि हाटी आरक्षण बिल हमारे सवैंधानिक अधिकारों का हनन है, जिसका गुज्जर समुदाय विरोध करता है। ये तथ्य गलत है कि कोई मन्त्री या नेता गुज्जर समुदाय को भड़का रहा है। सिरमौर गुज्जर समाज कल्याण परिषद ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरिपार क्षेत्र का 17% आरक्षण वाला ओबोसी तबका और 15% आरक्षण वाला अनुसूचित जाति तबका अनुसूचित जनजाति के 5% स्टेट कोटे में शामिल नहीं होना चाहते तो फिर ये आरक्षण केंद्र सरकार किसको देना चाहती है? दूसरे जिस हाटी नाम के समुदाय का राजस्व रिकॉर्ड ही नहीं है उसे आरक्षण किस आधार पर दिया गया है? साफ जाहिर है कि भाजपा हाटी के नाम पर साधन संपन्न स्वर्ण जाति के लोगों को लाभ पहुंचाना चाहती है। लेकिन गुज्जर अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर इसका विरोध करते रहेंगे। भाटिया ने भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि भाजपा नेता और केंद्र सरकार बताये कि जब रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने कहा था कि हाटी कोई समुदाय नहीं है, तो ये अब कहाँ से पैदा हो गया? कौन है ये हाटी?
बहरहाल, गुज्जर समुदाय ने स्पष्ट किया कि गुज्जर किसी के बहकावे में नहीं आये हैं, वो अपने अधिकारों के लिए स्वयं लड़ रहे हैं। हाटी आरक्षण का लाभ सुविधा संपन्न लोगों को मिले ये हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2023-10-18
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |