Advertisement

अगले साल धर्मशाला में होगा भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच- अरुण धूमल।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो

काँगड़ा 11 अक्तूबर। हिमाचल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल मार्च में भारत-इंग्लैंड की टीम अपना टेस्ट मैच खेलेंगी। 7 से 12 मार्च तक इंग्लैंड के भारत दौरे की टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच होगा। आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल धर्मशाला के स्टेडियम को इस टेस्ट मैच के लिए चुने जाने पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच की मेजबानी मिलने से हम बेहद खुश और रोमांचित हैं।