दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 09 अक्तूबर। जिला सिरमौर में सोमवार को डेंगू के 23 नए मामले आये, जबकि स्क्रब टायफस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जिले के मैदानी क्षेत्रों पांवटा साहिब और कालाअंब सहित मध्यम ऊँचाई वाले क्षेत्रों से डेंगू के लगातार मामले आ रहे हैं। बहरहाल, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग जरूरी हो गई है। लेकिन ग्राम पंचायत निकायों के पास पर्याप्त संसाधन न होने के कारण फॉगिंग भी सम्भव नहीं हो पा रही है और न ही लोगों में जागरूकता आ रही है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मच्छरों की भरमार है। प्रवासी लोग पानी को प्लास्टिक के ड्रमों में बिना ढके कई कई दिन भण्डार करके रखते हैं। जाहिर है कि ऎसी स्थिति में डेंगू का लारवा पनपने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिले में सोमवार को 23 नए मामले डेंगू के आये। विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार का बुखार होने की स्थिति में योग्य चिकित्सक से ही चिकित्सा कराएं।
सिरमौर में सोमवार को डेंगू के 23 नए मामले आये। ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग की कोई व्यवस्था नहीं।
